अब नेपाली फार्म में नहीं बनेगा टोल प्लाजा

नेपाली फॉर्म में बन रहे टोल प्लाजा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबी वार्ता के बाद यह फैसला हुआ है कि ऋषिकेश के नेपाली फार्म में टोल प्लाजा नहीं बनेगा। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश नेपाली फार्म के पास धरना दे रहे ग्राम प्रधानों और स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि अब वह अपना धरना खत्म कर दें। टोल प्लाजा के लिए जो जगह चिह्नित की गई थी, उस जगह अब टोल प्लाजा का निर्माण नहीं किया जाएगा। ऋषिकेश में एक ही प्रोजेक्ट पर दो अलग-अलग जगह टोल प्लाजा लगाए जाने को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के नेपाली फार्म में टोल प्लाजा बनाए जाने के विरोध में ग्राम प्रधानों समेत स्थानीय लोग धरना दे रहे हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए ऋषिकेश विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत अधिकारियों से पिछले कुछ दिनों से लगातार बातचीत कर रहे थे। जिसके बाद अब निर्णय लिया गया है कि उस जगह पर टोल प्लाजा नहीं लगाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से टोल प्लाजा बनाए जाने की चर्चाएं चल रही थीं। प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि यह मामला 24 मई को उनके संज्ञान में आया था जिसके बाद इस मामले को लेकर उन्होंने 25 मई को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और अधिकारियों से बात की। इसके साथ ही 26 मई को ग्राम प्रधानों और मुख्यमंत्री के साथ ऋषिकेश में चर्चा किया गया। इसी क्रम में 27 मई को केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से इस मुद्दे को लेकर चर्चा की गयी। इसके बाद 28 मई को मुख्यमंत्री और अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की गई। स्थानीय लोगों की लगातार चल रही धरना प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर एक जून को मुख्यमंत्री से वार्ता की गयी। लिहाजा 3 जून को परियोजना के हेड से इस बाबत बातचीत की गई। जिसके बाद निर्णय लिया गया है कि टोल प्लाजा बनाने के लिए जो जगह चिन्हित की गई थी उस जगह पर टोल प्लाजा नहीं लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *