अभी बच्चा है मेडिकल साइंस, बूस्टर डोज के बाद भी हो रहा है कोरोनाः रामदेव

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में चल रहे जड़ी बूटी के कार्यक्रम में योगगुरु बाबा रामदेव ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का हवाला देते हुए मेडिकल साइंस पर एक बार फिर निशाना साधा है। कोरोना वैक्सीन को बाबा रामदेव ने मेडिकल साइंस की विफलता बताया है।


बाबा रामदेव ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना की डबल वैक्सीन डोज भी लगा ली और बूस्टर डोज लगाने के बाद भी कोरोना हो गया है। उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कहते हैं हम दुनिया के शहंशाह हैं, सर्व शक्तिमान हैं। हमसे बड़ा कोई नहीं है। ये मेडिकल साइंस की विफलता दिखा रही है। स्वामी रामदेव ने कहा की दुनिया फिर जड़ी बूटी की ओर वापस आएगी।

बाबा रामदेव ने यह बात पतंजलि में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन कही। रामदेव ने कहा कि करोड़ों व्यक्तियों ने अपनी गृहवाटिका में तुलसी, एलोवेरा और गिलोय को स्थान दिया है, जो उन्हें स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान कर रहा है। दुनिया जड़ी-बूटी की ओर लौटेगी। गिलोय के ऊपर रिसर्च करें और दवाइयां बनाएं तो भारत विश्व में बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *