लखनऊ में हुआ था प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार। मिस्टर एवं मिस सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2021 प्रतियोगिता में हरिद्वार निवासी निपुड गक्खड ने प्रथम रनर अप का खिताब जीत कर जनपद हरिद्वार के साथ उत्तराखण्ड का गौरव बढाया है। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में ऑडिशन में उत्तराखंड के 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 07 प्रतिभागी उत्तराखंड प्रदेश से सेमी फिनाले के लिये चुने गये। जिसमें हरिद्वार जनपद से निपुण गक्खड रहे। ग्रैंड फिनाले में उत्तराखंड से प्रथम रनर अप के रूप में हरिद्वार के निपुण गक्खड ने उत्तराखंड प्रदेश का दबदबा कायम रखा। 23 वर्षीय निपुण गक्खड की स्कूली शिक्षा डीएवी स्कूल हरिद्वार से हुई तथा स्नातक (बीटेक) कम्प्यूटर साइंस ऑनर्स से लवली विश्वविद्यालय फगवाड़ा (पंजाब) से किया। कोरोना काल से वर्तमान में मैसूर की एक आइटी कम्पनी के लिये आनलाइन कार्य हरिद्वार से ही कर रहे हैं। निपुण गक्खड के पिता अनूप कुमार गक्खड ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के परिसर निदेशक हैं। तथा माता पूनम गक्खड डीएवी स्कूल में शिक्षिका हैं। जिनको अपने पुत्र द्वारा मॉडलिंग में उत्तराखंड के लिये प्रथम रनर खिताब जीतने पर विशेष खुशी एवं गर्व है। निपुण गक्खड ने छात्र जीवन में भी वीडियो मेकिंग, ड्रामा, माडलिंग आदि में कई पुरस्कार जीते हैं। ऋषिकुल आयुर्वेद संकाय सदस्य प्रो. (डा.) केके शर्मा, प्रो. (डा.) खेम चन्द्र शर्मा, प्रो. (डा.) ओपी सिंह, प्रो. (डा.) डीसी सिंह, प्रो. (डा.) रूबी रानी अग्रवाल, प्रो. (डा.) कीर्ति वर्मा, प्रो. (डा.) नरेश चौधरी, प्रो. (डा.) आबी शुक्ला, डा. लोकिन्दर आदि ने निपुण गक्खड को बधाई दी।