हरिद्वार। जब मुकद्दर में सिकंदर बनना लिखा हो तो लाख कोशिशों के बाद भी उसे कोई रोक नहीं सकता। ऐसा ही एक मामला जनपद के कस्बा झबरेड़ा से सामने आया है। जहां चोरी होने के बाद भी व्यापारी को उसकी 9 लाख की रकम वापस मिल गई।
जानकारी के मुताबिक रात्रि में झबरेड़ा बस स्टैण्ड के समीप एक व्यक्ति की दुकान है। रात्रि के समय दुकान में अज्ञात चोर घुस गये और 9 लाख रुपये की नगदी अज्ञात कारणों के चलते छत पर छोड़कर फरार हो गये। इस घटना से कस्बे में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहंुची और मामले की जानकारी ली। बताया गया है कि जटौल तिराहे के नजदीक मैसर्स रोहित ट्रेडिंग कंपनी के नाम से व्यापारी की दुकान हैं। वह खल, चौकर, तेल, चीनी के थोक विक्रेता हैं। रोजाना की तरह बीती सायंकाल भी वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए। रात्रि में अज्ञात चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और गल्ला तोड़कर 9 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली। इस घटना का पता व्यापारी को सुबह उस समय लगा, जब वह दुकान पर पहंुचा और देखा कि गल्ले के ताले टूटे हुये हैं तथा मौके पर रकम भी नहीं हैं। उसने शोर मचाया और आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी।
पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहंुर्ची, तो व्यापारी ने बताया कि यहां चप्पल व तिरपाल के उपर एक प्लास टंगा हुआ हैं। पुलिस की निगरानी में जब तिरपाल को खींचकर प्लास उतारने का प्रयास किया गया, तो वहां रखे हुये कट्टे से नोटों की गड्डियां नीचे गिरने लगी। यह देखकर सभी की आंखे फटी की फटी रह गई। ऐसी क्या घटना हुई, कि चोरों ने नगदी चोरी करने के बाद भी उसे तिरपाल के ऊपर छोड़ दिया। बताया गया है कि दुकान के उपर से हाईवोल्ट की लाईन गुजर रही हैं, लगता है कि उन्हीं में से एक चोर उक्त लाईन से टकराया और शार्ट सर्किट के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और पुलिस से बचने के लिए चोर अपने साथी को उठाकर अपने साथ ले गये और अफरा-तफरी में रकम यहीं छूट गई। नगदी मिलने से जहां एक ओर व्यापारी ने राहत की सांस ली, तो वहीं अन्य दुकानदार इस घटना से घबराये हुये हैं। चोर कौन थे, पुलिस इसकी तलाश में जुटी है। यह मामला पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।


