हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर कॉलोनी के ए 6 में स्थित खाली प्लाट में नवजात का शव पड़ा मिला। नवजात के शव को कपड़े में लपेटकर खाली मैदान में ंफेंक दिया। नवजात का शव मिलने की सूचना मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। मौके पर लोगांे की भारी भीड़ जमा हो गयी। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।