कार की टक्कर से नील गाय की मौत, मौके पर नहीं पहुंचा वन विभाग

गणेश वैद्य
हरिद्वार।
भेल में सोलर प्लांट के पास सड़क पार कर रही नील गाय कार से टकराकर पास स्थित नाले में जा गिरी। उपचार ना मिल पाने से उसकी मौत हो गई। जबकि कार को भी काफी नुकसान पहुंचा। मौके पर पुलिस भी थीं किन्तु वन विभाग की टीम सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची।
ज्ञात हो कि वन क्षेत्र से लगता इलाका होने के कारण भेल क्षेत्र में वन्य जीवों का आवागमन लगा रहता है। जिनमें सर्वाधिक नील गाय अक्सर सड़क पर आ जाती हैं। आज एक नील गाय अचानक सड़क पर आ गई और वहां से गुजर रही एक वैगनआर कार संख्या एमएच 43 एल 1837 एसई से टकराकर पास ही नाले में जा गिरी। जिससे मौके पार लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया मगर तमाशबीन लोग फोटो खींचते दिखे। जबकि वहीं भीड़ में से किसी ने वन विभाग को सूचित भी किया, काफी देर तक वहां कोई नहीं पहुंचा। जिस कारण नील गाय की मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *