हरिद्वार। किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोस में रहने वाले युवक पर अपनी 14 साल की नाबालिक पुत्री संग दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस को दी तहरीर में किशोरी के परिजनों ने बताया कि 18 अक्टूबर को वह तथा उनकी पत्नी कम्पनी में काम पर गये थे, जबकि किराये के कमरे में उनकी नाबालिग पुत्री अकेली थी। उसी दौरान पड़ोस में किराये पर रहने वाले राजकुमार ने उनकी नाबालिग किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले की जांच की तथा साक्ष्य जुटाते हुए आरोपित को मुखबिर की सूचना पर गैस प्लान्ट स्थित विजन रेजिन्स एण्ड रिसोल प्रा. लिमिटेड के सामने ग्राउण्ड से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सिडकुल स्थित सी एण्ड एस कम्पनी में नौकरी करता है। आरोपित का नाम पता राजकुमार पुत्र संतराम निवासी नया गांव थाना शेरपुर जिला बिजनौर उ.प्र. हाल किरायेदार गुप्ता जी का मकान रामधाम कालोनी कोतवाली रानीपुर उम्र 20 वर्ष बताया गया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।