सनातन धर्म विश्व की सभी धर्मों,संस्कृतियों और सभ्यताओं का उद्गम स्रोत-नायला कादरी बलोच
बलोचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री नायला कादरी बलोच शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी से मिलने शिवशक्ति धाम डासना आई जहाँ उन्होंने विधिवत रूप से जगदम्बा महाकाली डासना वाली को धूप,दीप और पुष्प अर्पित किये। शिवशक्ति धाम डासना में सभी सन्तो और पुजारियों ने श्रीमती नायला कादरी बलोच का धूमधाम से स्वागत किया।
श्रीमती नायला कादरी बलोच ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को मानवता की सबसे विकट लड़ाई लड़ने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया और उनसे अपनी लड़ाई में बलोचिस्तान को भी सम्मिलित करने का निवेदन किया।
श्रीमती नायला कादरी बलोच ने कहा कि जो लड़ाई जिहाद के नाम पर शुरू की गई थी,वो लड़ाई अब सबको खाने लग गयी है।जिन हाथो ने एक हजार साल तक भारत को लूटा,वो ही हाथ आज हमें मार रहा है।अगर इस हाथ को नहीं मिटाया गया तो यह हाथ फिर भारत को बर्बाद कर देगा।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने उन्हें अपनी बहन बताते हुए कहा कि उनकी लड़ाई में वो पूरी तरह से उनके साथ है।उनकी बात बिल्कुल सही है कि जो आज बलोचो के साथ हो रहा है,वो कल सारी दुनिया मे होगा।
बलोचिस्तान निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री का स्वागत करने वालो में यति कृष्णानंद, यति असीमानंद जी,विनोद सर्वोदय,डॉ उदिता त्यागी, अनिल यादव,सरदार रविरंजन सिंह,अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के अध्यक्ष नीरज त्यागी, अक्षय त्यागी,मुकेश त्यागी,संजय त्यागी,बृजमोहन सिंह,मोहित बजरंगी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।


