नव्या ने बच्चों को दिया जुजुत्सु का प्रशिक्षण

हरिद्वार। हरिद्वार में जुजुत्सु की फर्स्ट रैंक लाने वाली नव्या पांडे आज हरिद्वार पहुंचकर वंदना कटारिया स्टेडियम में छोटे-छोटे बच्चों को जुजुत्सु की प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बच्चों को बताया की किस तरह से आज के युग को देखते हुए अपने आप को और लोगों को बचाया जा सकता है।

बता दें कि नव्या पांडे एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक हाथ रखती हैं। उन्होंने बताया कि इस मुकाम में पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया। तब जाकर आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। उन्होंने बताया हरिद्वार एक ऐसी जगह है जहां से बच्चों में हुनर निकाल कर आता है। उन्होंने बताया सीएम धामी 2037 तक हरिद्वार को देवभूमि से खेल भूमि भी बनाना चाहते हैं और ओलंपिक भी हरिद्वार में करवाने का संकल्प किया हुआ है।

छोटे से बच्चे निवान ने बताया कि वह बड़े होकर आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं और जुजुत्सु सीख अपनी और लोगों की रक्षा करना चाहते हैं ।


वहीं कोच पांडे ने बताया हरिद्वार के गांव से लेकर शहर तक बच्चों में जिज्ञासा है कि वह खेल के मैदान में आकर कुछ नया करें पांडे ने बताया की मुख्यमंत्री सीएम धामी का सपना है कि देवभूमि को एक दिन खेल भूमि भी बनाएंगे। हम हमेशा अपने सरकार के साथ हैं क्योंकि उनकी अच्छी सोच बच्चों को एक नई प्रेरणा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *