हरिद्वार। जिसे कनखल पुलिस जगह-जगह ढूंढ रही है वह व्यक्ति खुलेआम धरने प्रदर्शन कर रहा है। बावजूद इसके पुलिस को उसका अता-पता नहीं चल रहा है।
बता दें कि विगत सप्ताह ई रिक्शा चालकों से डरा धमकार अवैध उगाही के मामले में कनखल पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया था। नवीन तेश्वर पर पूर्व में भी कनखल थाने में मुकद्में दर्ज हैं। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार आरोपी नवीन तेश्वर की तलाश में जुटी हुई है।
चर्चा आम हुई की पुलिस से बचने के लिए नवीन तेश्वर भूमिगत हो गया है, किन्तु माजरा कुछ और ही नजर आ रहा है। जहां कनखल पुलिस आरोपी की तलाश में भटक रही है वहीं आरोपी खुलआम धरने-प्रदर्शन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। मंगलवार को प्रेमनगर घाट से रानीपुर मोड़ तक बजंरग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला, जिसमें आरोपी भी शामिल था।
इतना ही नहीं पुलिस आरोपी को भले ही गिरफ्तार ना कर पाई हो, किन्तु पुलिस सतीघाट पर चल रही अवैध पार्किंग पर भी रोक नहीं लगा पाई है। पुलिस की सक्रियता का इसी बात से पता चलता है कि पुलिस आरोपी की तलाश करने का दावा कर रही है और आरोपी खुलेआम ना केवल अपनी राजनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है, बल्कि अपने अवैध पार्किंग के धंधे को भी बखूबी चला रहा है।