केजरीवाल व सिसोदिया पर लगाए गंभीर आरोप
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़े आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। नरेश शर्मा वर्ष 2022 में भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। विधानसभा चुनाव में वे हरिद्वार ग्रामीण से पार्टी के उम्मीदवार भी रहे। अपने 2 साल के सफर के दौरान वे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तक बने। हालांकि तब उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अपना आदर्श बताया था, लेकिन आज उन्होंने आप से जुड़ने को अपनी सबसे बड़ी गलती बताते हुए पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लागये।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने करीब 150 नेताओं की लिस्ट बनाकर उन पर भ्रष्टाचार व घोटालों में संलिप्त होने के आरोप लगाए थे। वही केजरीवाल आज उसी इंडी गठबंधन के नेताओं की गोद में जा बैठे हैं। कहाकि सीएम बनने से पूर्व केजरीवाल ने सरकारी बंगला, गाड़ी व अन्य सुविधाओं से दूर रहने की बात कही थी, किन्तु सीएम बनने के बाद ठीक इसके विपरीत उनका आचरण रहा।
शर्मा ने कहाकि उत्तराखण्ड में आप अब बिखर रही है। वर्ष 22 के चुनाव में सीएम का चेहरा रहे व्यक्ति ने आप का दामन छोड़ दिया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया। स्थिति यह रही की प्रदेश अध्यक्ष के लिए दूसरे प्रदेश से व्यक्ति को लाना पड़ा।
उन्होंने कहाकि स्वंय का साफ-सुथरा कहने का दावा करने वाले केजरीवाल और सिसोदिया ने दिल्ली में गली-मोहल्ले में शराब बिकवाने का कार्य किया। इतना ही नहीं अब अपने पापों को धोने के लिए केजरीवाल जहां मां वैष्णों देवी की शरण पकड़ रहे हैं तो सिसोदिया बाबा केदारनाथ के दरबार में हाजरी लगा रहे है। बावजूद इनके पाप धुलने वाले नहीं है। भगवान इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। इस कारण से वह दुःखी होकर पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।