राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

हरिद्वार। ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में स्थापित शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके साथ ही उन्होंने सेन्टर की व्यवस्थाओं के लिये सेन्टर नोडल अधिकारी, रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी की पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई की।


रेडक्रॉस स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए नरेश बंसल ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जनसेवा वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्य कर रही सम्पूर्ण टीम की तुलना किसी भी सामाजिक कार्य से नहीं की जा सकती, क्योंकि ऐसी महामारी में जो भी फ्रंट लाइन वर्कर कार्य कर रहे हैं ये वास्तव में चुनौतीपूर्ण है। वैक्सीनेशन का कार्य सम्पूर्ण उत्तराखंड प्रदेश में बहुत तेजी से चल रहा है। इसी परिपेक्ष्य में मुझे ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय वैक्सीनेशन सेन्टर पर निरीक्षण करने के उपरान्त देखने को मिला। उन्होंने कहाकि सेंटर का जो फीडबैक मिला था कि देर रात तक भी लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाती है और रोजाना हजारों की संख्या में लाभार्थी वैक्सीन लगवाकर अपने आपको कोरोना महामारी से सुरक्षित कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सेन्टर पर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों के लिये वैक्सीनेशन की अलग वयवस्था को भी सराहा। इसके लिये उन्होंने डा. नरेश चौधरी एवं उनकी सम्पूर्ण टीम को बधाई दी। नरेश बंसल ने वैक्सीन सेन्टर भ्रमण के उपरान्त ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्व छात्र अमर शहीद जगदीश वत्स जी की प्रतिमा में भी माल्यार्पण किया साथ ही साथ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। उन्होंने कहाकि आप सभी का सौभाग्य है कि आप सब अमर शहीद जगदीश वत्स के जूनियर छात्र हैं। जिन्होंने देश को आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई और जनपद हरिद्वार नहीं सम्पूर्ण प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित किया। निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद के साथ पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजपा पदाधिकारी आशुतोष शर्मा, प्रमोद शर्मा, आयुष गर्ग, विशाल गर्ग आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *