नरेन्द्र गिरि मौत मामले में सीबीआई जांच में सामने आया है कि प्रयागराज अल्लापुर स्थित बाघम्बरी मठ में लगे सीसीटीवी फुटेज श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि ने ही हटवाए थे। इसके लिए उन्होंने सीसीटीवी लगाने वाले हासिम अली को मठ बुलवाया था, किन्तु तकनीकी समस्या के कारण एक डिजिटल वीडियो रिकार्डर संे फुटेज को नहीं हटाया जा सका। इस फुटेज से पता चला है कि महंत नरेन्द्र गिरि अपने सेवादार सर्वेश से नायलान की रस्सी लेकर अपने कक्ष में गए थे। इसी के बाद उनका कक्ष में सदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। जांच में यह तो पता चला है कि सीसीअीवी फुटेज महंत नरेन्द्र गिरि ने हटवाए थे, किन्तु इसके पीछे वजह क्या थी इसका पता नहीं चल पाया है।
अब नरेन्द्र गिरि की मौत का मामला सेशन कोर्ट को चला गया है। सीबीआई ने इस मामले में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी समेत 152 लोगों को गवाह बनाया है। अब इस मामले की सुनवाई 6 दिसम्बर को होगी।