हरिद्वार। जितेन्द् त्यागी ऊर्फ वसीम रिजवी को पुलिस ने धर्म संसद मंे हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जितेन्द्र नारायण त्यागी ऊर्फ वसीम रिजवी को नारसन बार्डर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर पुलिस उनको हरिद्वार ले आयी है।
बता दें कि 17 से 19 दिसम्बर को हरिद्वार के भूपतवाला में वेद निकेतन धाम में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। जिसमें एक धर्म विशेष के खिलाफ हेट स्पीच का मामला सामने आया था। जिसके चलते छह लोगों के विरूद्ध मुकद्मा दर्ज कर लिया था। पुलिस पर तभी से इनकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गयी थी, जिस पर आज सुनवाई हुई और न्यायालय ने हरिद्वार पुलिस व उत्तराखण्ड सरकार को फटकार लगायी। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस हरकत में आयी और जितेन्द्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को नारसन बार्डर से गिरफ्तार कर लिया।