मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियां, कई वार्डों में सूची से लोगों के नाम गायब

हरिद्वार। जैसा की पहले ही आशंका जतायी जा चुकी थी, इस बार मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियां देखने को मिल सकती हैं और हुआ भी वैसा ही। आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियां देखने को मिल रही है। वर्तमान नगर निकाय सूची में जहां विपक्षी समर्थकों के वोट काटे गएं हैं, वहीं दूसरी और बूथ लेवल ऑफिसर तक के परिवारजनों के वोट भी गायब हैं।


वार्ड नं. 22 से पूर्व सभासद पति त्रिपाल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिलाधिकारी, हरिद्वार के आदेश पर 7 मई तक नगर निगम, हरिद्वार की मतदाता सूची का पुनरीक्षण का काम चल रहा है। मैंने भी अपने वार्ड की मतदाता सूची ली। मतदाता सूची देखने पर मालूम हुआ कि जो लोग भाजपा के समर्थक या उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाते हैं, ऐसे कई लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है, जबकि उन्होंने अभी हाल ही में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया था।


उन्होंने बताया की बीएलओ राजेश बादल और उनकी पत्नी जो आंगनवाड़ी में काम करती हैं उनके पूरे परिवार का वोट गायब है। इसी प्रकार वार्ड न 21 में भी भाजपा के विपरित विचारधारा वाले लोगों के नाम सूची से गायब मिले। वार्ड नं. 21 के निवासी कांग्रेस नेता वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि निगम की सूची में कांग्रेस समर्थक लोगों के नाम गायब है। अब उनसे दोबारा फार्म भरवा रहे हैं, ताकि उनका नाम निगम की सूची में पुनः दर्ज हो सके। वीरेंद्र भारद्वाज और त्रिपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि विपक्षी विचारधारा वाले व्यक्तियों और समर्थकों का वोट भाजपा नेताओं के इशारे पर गायब किए गए हैं।

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि 7 मई के बाद हरिद्वार नगर निगम की जो सूची जारी जो वह पारदर्शी और निष्पक्षता के साथ बनाई हुई होनी चाहिए, तभी लोकतंत्र की सार्थकता बनी रहेगी। वहीं काशीपुरा क्षेत्र से भी मतदाता सूची में कई लोगों के नाम गायाब हैं। इसी प्रकार की शिकायत अन्य वार्डों से भी आ रही है।

उधर श्री कार्तिकेय कुंज सोसायटी के अध्यक्ष जतिन हांडा ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ज्ञापन देकर कालोनी के लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज न होने का आरोप लगाते हुए सूची में लोगों के नाम दर्ज करने की अपील की है। वहीं व्यापरी नेता मृदल कौशिक ने भी अपने परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब होने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *