चार दिन से ग्रामीण टोलियां बनाकर रातभर कर रहे पहरा
विनोद धीमान
हरिद्वार। क्षेत्र के टिक्कमपुर, इस्माइलपुर, निहेंदपुर सुठारी, मोहम्मदपुर कुन्हारी, भिक्कमपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में इन दिनों रात के समय संदिग्ध गतिविधियों से दहशत का माहौल है। कभी गांवों के ऊपर ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं, तो कभी नकाबपोश संदिग्ध व्यक्ति घूमते नजर आ रहे हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीण पिछले चार रातों से टोलियां बनाकर गांव की चौकसी कर रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार 24, 25 और 26 जुलाई की रात को टिक्कमपुर सहित कई गांवों में एक साथ तीन से चार ड्रोन उड़ते देखे गए। ड्रोन देर रात गांवों के ऊपर चक्कर लगाते रहे, जिससे लोग डर गए। इसके बाद बीते कुछ दिनों से गांवों में नकाबपोश लोग भी रात के समय घूमते दिखाई दिए।
टिक्कमपुर गांव में बीते तीन रातों में दो बार नकाबपोश लोग घरों के आसपास देखे गए। एक बार तो वे घर में घुस आए, लेकिन शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वे खेतों की ओर भाग निकले।
टिक्कमपुर के ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह राठौड़ समेत आदित्य कुमार, अभिषेक, सोनू कुमार, अमन कुमार, आर्यन, अंकुश, अंशुल, जातीराम और राकेश सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से रात के समय संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। लोग डर के कारण रातभर जागकर गांव की रखवाली कर रहे हैं।
सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।