कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने अभी चारधाम यात्रा शुरू करने की अनुमति नहीं दी है। हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि जबतक सुप्रीम कोर्ट में यात्रा को लेकर फैसला नहीं होता तब तक चारधाम यात्रा पर रोक जारी रहेगी। वहीं हाईकोर्ट ने सरकार को लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।