हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकराचार्य चौक के समीप तिरछे पुल पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ गंगा में जा गिरी। कार के गंगा में गिरने से वहां अफरा तफरी मच गई। बमुश्किल लोगों ने कार में सवार चार लोगों को नदी से बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार सवार सभी लोग मेरठ निवासी बताए गए हैं। पुलिस में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।


