हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चुनावी दौरे पर तीर्थनगरी हरिद्वार पहुंचे। यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हरिद्वार पहुंचने पर श्री नड्डा का काफिला सबसे पहले हरिद्वार की अधिष्ठात्री मां मायादेवी मंदिर और आनन्द भैरव मंदिर पहुंचे और वहां उन्होने मां माया देवी और आनन्द भैरव की पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली और भाजपा की विजय की कामना की। इस दौरान जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज भी मौजूद रहे।
मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद जूना अखाड़ा परिसर में संत आशीर्वाद समारोह में श्री नड्डा ने शिकरत की। समारोह में श्री नड्डा को शिव व शक्ति का प्रतीक त्रिताप हारी त्रिशुल भेंट कर विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर अपने आशीर्वचन देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहाकि भाजपा को संत समाज का सदैव आशीर्वाद रहा है। वर्ष 2013 में प्रयागराज कुंभ के दौरान भी संतों ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा के सत्ता में आने का आशीर्वाद दिया था। कहाकि उस समय स्व. अशोक सिंघल ने भी संतांे के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए विशेष कार्य किया था। श्रीमहंत ने कहाकि वर्तमान में सनातन धर्म को मानने वालों की सरकार है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपने एक अलग छवि स्थापित की है। पीएम की नीतियांे के कारण भारत पुनः विश्वगुरु की मानिंद पर बैठने जा रहा है। उन्होंने कहाकि वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए भी प्रदेश का विकास हुआ और सनातन के लिए उन्होंने कार्य किया। उन्होंने निवृतमान सांसद डा. निशंक के कार्यों को भी सराहा।
वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, देश में सीएए लागू करने, तीन तलाक, आदि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए कठोर निर्णयों को सराहा तथा विजयश्री का श्री नड्डा को आशीर्वाद दिया।
वहीं जूना अखाड़े के श्रीमंहत हरिगिरि महाराज ने भी विजयश्री का आशीर्वाद देते हुए श्री नड्डा को एक पत्र सौंपा। जिसमें श्रीमंहत हरिगिरि महाराज ने प्रदेश से पलायन को रोकने के लिए प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों खासकर आमेपर्वत से लगे स्थानों, बदरीनाथ, केदारनाथ क्षेत्र में एम्स व विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की। जिससे यहां के निवासियों को शिक्षा व स्वास्थ्य मुहैय्या हो सके और पलायन को रोका जा सके। पत्र में इन क्षेत्रों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मिलकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की, जिससे वहां के लोगों को रोजगार के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य भी मिले। उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ा देने और उनको प्रोत्साहन दिए जाने की भी माग की।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संतों से मिले आशीर्वाद को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहाकि सनातन की रक्षा और देश के विकास के लिए मोदी का तीसरी बार पीएम बनना जरूरी है। संतों के आशीर्वाद से भाजपा बड़े अंर से विजयश्री का वरण करने जा रही है।
इस अवसर पर भाजपा महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश, बाबा बलराम दास हठयोगी, श्रीमहंत देवानंद सरस्वती, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत, डा. निशंक, मदन कौशिक समेत अनेक संत व नेतागण मौजूद रहे।