भाभी के प्यार में बड़े भाई को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक के पिता ने अपने छोटे बेटे और पुत्रवधू के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बीती 26 जुलाई को यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले दयाराम ने कोटद्वार थाने में अपने बडे़ बेटे रिंकू कुमार (38) की हत्या के मामले में नामजद तहरीर दर्ज दी थी, जिसमें उन्होंने छोटे बेटे पर अपने बड़े भाई की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने हत्या आरोपी ओमकार उर्फ ओमकुमार व दीक्षा पत्नी रिंकू कुमार को काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोपी आपस में देवर-भाभी हैं। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक रिंकू को भी लग गई थी। रिंकू दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था। 26 जुलाई को रिंकू का इसी बात पर अपनी पत्नी दीक्षा के साथ झगड़ा भी हुआ था। तभी दीक्षा ने अपने देवर ओमकुमार को फोन कर दिया।
ओमकुमार जैसे ही घर पहुंचा तो दोनों भाईयों में झगड़ा हो गया। तभी ओमकुमार ने अपनी भाभी के साथ मिलकर रिंकू की गला घोटकर हत्या कर दी और पूरी घटना को ऐसे दिखाया जैसे रिंकू ने आत्महत्या की हो, लेकिन पुलिस को ये मामला शुरुआत से संदिग्ध लगा और उन्होंने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की। वहीं, इस बीच पिता को भी अपने छोटे बेटे और बहू पर शक हो गया था और उन्होंने दोनों के खिलाफ कोटद्वार थाने में नामजद तहरीर दी थी।