रविवार रात कुछ लोगों द्वारा एक युवक की बिजली के वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में जहां एक ओर कोहराम मचा हुआ है। वहीं लोगों ने रामनगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। जिस इलाके में युवक का शव बरामद हुआ है, उससे महज कुछ दूरी पर पुलिस चौकी है।
बताया जा रहा है कि रात को पार्टी के दौरान युवक का विवाद हो गया। इसी दौरान अन्य लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पूरे मामले को पुलिस आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है। क्योंकि जिस कमरे में युवक का शव मिला है, वहीं भास्कर व उसके कुछ अन्य साथियों की रविवार की शाम को पार्टी चल रही थी।
बता दें कि ग्राम सेमलखलिया निवासी 26 वर्षीय भास्कर पांडे आईसीआईसीआई बैंक में लोन एजेंट के रूप में काम करता था। सोमवार सुबह भास्कर का शव खताड़ी पुलिस चौकी के पीछे एक सरकारी आवास में बरामद हुआ। बताया जाता है कि जिस मकान में शव बरामद हुआ, वह व्यक्ति शिक्षा विभाग में नौकरी करता है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि रात को पार्टी के दौरान युवक से विवाद हो गया, संभवतः इसी दौरान अन्य लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पूरे मामले को पुलिस आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है। सूचना मिलने पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच तेज कर दी है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस कमरे में भास्कर का शव बरामद हुआ है वहां भास्कर व उसके कुछ अन्य साथियों की रविवार की शाम को पार्टी चल रही थी। इसी बीच आपस में कहासुनी के बाद मौजूद लड़कों द्वारा उसके गले में बिजली की वायर डालकर उसकी गला घोट कर हत्या करने के साथ ही सिर पर कई बार भी किए हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई उमेश पांडे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।