हरिद्वार। जनपद के लंढौरा में एक बुजुर्ग ने बिजली का करंट लगाकर अपनी 52 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने स्वयं पुलिस के पास पहुंचकर घटनाक्रम से अवगत कराया। वहीं आरोपी के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक यूपी के बुढ़ाना निवासी 60 वर्षीय हामिद पुत्र तालीफ काफी समय से सपरिवार लंढौरा में किराए पर रह रहा था। गुरुवार रात को परिवार के लोग पास वाले कमरे में सोए थे। जबकि हामिद उसकी 52 वर्षीय पत्नी खातून और छह साल की बच्ची शबनम के साथ दूसरे कमरे में सोए थे। रात करीब एक बजे हामिद ने बिजली के प्लग में तार लगाकर सोई हुई पत्नी के मुंह में लगा दिया। करंट से मौत हो जाने के बाद आरोपी पति लंढौरा पुलिस चौकी पहुंचा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी का आचरण सही नहीं था। इसलिए उसने पत्नी की हत्या की है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेज दिया है। आरोपी के बड़े पुत्र नदीम ने आरोपी पिता के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि आरोपी को पत्नी पर गलत आचरण होने का शक था। शक के आधार पर ही उसने अपनी पत्नी की हत्या की है।