कलयुगी बेटे ने मां के सिर में डंडा मार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पूरी रात मां के शव के पास ही बैठा रहा। गांव की एक महिला सुबह जब दूध लेने के लिए आरोपी के घर पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसके बाद महिला ने ग्रामीणों को घटना के संबंध में जानकारी दी। मामला उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा थाना क्षेत्र के स्वाड़ी गांव का है। सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी आकाश बेरोजगार है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे मां कमलेश देवी ने बेटे को जब नौकरी ढूंढने के लिए कहा तो आकाश गुस्सा हो गया। नौकरी को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई और गुस्से में आकर का आकाश में अपनी मां के सिर में डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपित पूरी रात मां के शव के पास ही बैठा रहा। चंबा थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया की हत्या आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। आकाश के पिता रविंद्र प्रसाद देहरादून में कपड़े की दुकान में नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है।