एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या करने का प्रदेश की राजधानी देहरादून से मामला सामने आया है। देहरादून के रीठा मंडी के पास रेलवे फ्लाईओवर पर शव मिलने से हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी लक्खीबाग को रीठा मंडी के पास रेलवे फ्लाईओवर पर पटरी के समीप एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर चौकी इंचार्ज और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। मृतक की गर्दन पर चाकू के निशान मिले। शव के पास ही एक चाकू पड़ा हुआ था, जिस पर खून लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया चाकू से हत्या किए जाने की संभावना जतायी जा रही है।
मृतक की शिनाख्त शंभू उम्र 39 वर्ष निवासी बकुला थाना पडोना जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक शंभू पिछले 4 महीने से सिंघल मंडी में अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ किराए पर रहता था और पेंटर का कार्य करता था। उसकी पत्नी निर्मला का कहना है कि मृतक शंभू रात को खाना खाने के बाद करीब 7 बजे कहीं बाहर चला गया था। मृतक की पत्नी निर्मला ने कुशीनगर में अपने पति मृतक शंभू और उसके भाई-भाभी और माता-पिता के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया था। वर्तमान में भी भरण पोषण का मुकदमा मृतक शंभू के खिलाफ चल रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसएसपी अजय सिंह ने घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग 04 टीमें गठित की हैं।