हरिद्वार। शनिवार को ज्वालापुर कोतवाली के घास मंडी क्षेत्र में चाकू से गोदकर हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक स्कूटी व दो मोबाईल भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी को चालान कर कोर्ट मे ंपेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को दो पक्षों में हुई कहासुनी में राजू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। इस संबंध में मृतक के चाचा इकपाल सिंह पुत्र ओमदास ने पुलिस में हत्या का मुकद्मा दर्ज करवाया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी। पुलिस ने आरोपी को रेगुलेटर पुल के पास से आरोपी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने राजू पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।