हरिद्वार। बच्चों की लड़ाई में पड़ोसी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई की रात्रि को सुभाष नगर रावत टेंट वाली गली कोतवाली गंगनहर रूड़की निवासी अजय माहेश्वरी शर्मा की उनके पड़ोसी ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या का कारण दोनों के बच्चों के बीच स्कूल का आपसी झगड़ा बना।
जिसका बदला लेने के लिए आरोपित अमित शर्मा पुत्र विष्णु दत्त शर्मा उनकी पत्नी तथा पुत्र हनी शर्मा ने अजय महेश्वरी के घर में घुसे तथा पीडि़त पक्ष के साथ गाली-गलौच की। मामला बढ़ने पर आरांेपित ने अजय की गला दबोकर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घटना के बाद फरार आरोपित की तलाश में पुलिस ने काफी प्रयास किए। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपित अमित शर्मा को मालवीय चौक से गणेशपुर रुड़की जाने वाले रास्ते से पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया।