पहली पत्नी की फोटो देख भड़की दूसरी पत्नी, पति ने उतारा मौत के घाट

महिला की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।ललिता की हत्या के बाद आरोप पति खुद ही थाने गया था और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति गोविंद ने ललिता से दूसरी शादी की थी। गोविंद के फोन में पहली पत्नी की फोटो थी, जिसे देखकर ललिता भड़क थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा। तभी गुस्से में आकर गोविंद ने ललिता का चुन्नी से गला घोट दिया। घटना हल्द्वानी के लालकुआं थाना क्षेत्र की है।

लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि सोमवार आधी रात को शराब के नशे में गोविंद मेहता की पत्नी ललिता से तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद मारपीट हुई और गुस्से में गोविंद ने दुपट्टे से पत्नी का गला घोट दिया।पत्नी की हत्या के बाद गोविंद सीधे रात को करीब 1.30 बजे लालकुआं कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बिजली के बिल को जमा करने और मोबाइल में पूर्व पत्नी की फोटो को लेकर गोविंद और उसकी पत्नी ललिता के बीच बहस हुई थी। तभी गुस्से में आकर गोविंद ने चुन्नी से पत्नी का गला दबा दिया, जिससे ललिता की मौत हो गई।

इस मामले में ललिता के पिता हर सिंह कोरंगा निवासी कपकोट बागेश्वर ने लालकुआं कोतवाली में गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हर सिंह कोरंगा ने अपनी शिकायत में पति गोविंद सिंह मेहता के साथ-साथ ललिता के ससुर और सास पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस की जांच में नशे में चूर होकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *