प्रेमी के पिता को पीट पीट कर मार डाला, साथी को अधमरा छोड़ भाग निकले

हरिद्वार। एक व्यक्ति की बाईक सवार कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई, जबकि दूसरे को गंभीर घायल कर दिया। हत्या करने के बाद आरोपी शव को फेंककर मौके से फरार हो गए। मृतक साहरनपुर नागल निवासी बताया गया है। रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर पुलिस को बाईक सवारों द्वारा एक व्यक्ति का शव खेतों में फेंककर भाग जाने की सूचना मिली। सूचना पर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे देखा तो दो लोग लहुलुहान पड़े हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। घायल को पुलिस ने सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतक युवक का नाम पूर्ण प्रकाश निवासी नागल जिला सहारनपुर व घायल युवक का नाम मंजीत बताया गया है।

चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर का कहना है कि मृतक पूर्ण प्रकाश के लड़के का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था और दोनों घर से भाग गए। लड़की के परिवार वालों ने लड़के के पिता और उनके साथी को नारसन बॉर्डर पर लाकर पीटा, जिसमें पूर्ण प्रकाश की मौत हो गई और मनजीत को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। कहा कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। हादसे की जानकारी मिलने पर कप्तान प्रमेंद्र डोभाल ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *