खेत में पानी रिसाव को लेकर हुआ था विवाद, ,एसएसपी ने किया मुआयना
हरिद्वार। खेत में पानी रिसाव को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक के साथ मारपीट कर कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी जिस कारण से उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी व पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। घटना बीती देर रात जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुआंहेड़ी की है। मृतक का नाम भरतवीर पुत्र ब्रजवीर निवासी ग्राम कुआंहेड़ी मंगलौर बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस के पहुंचने पर भरतवीर की माता ने बताया कि नारसन कलां के रहने वाले कुछ लोगों ने उसके लड़के को बेरहमी से पीटा और गोली मार दी। सरकारी अस्पताल रुड़की में उसकी मृत्यु हो गई।
कोतवाली पुलिस को जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपियों के खेत पीड़ित के खेत के पास हैं, जहां रात में पानी छोड़ने से कटे हुए गेहूं में पानी रिस जाने के कारण दोनों पक्षों में प्रातः बोलचाल हो गई। फोन से भी दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई और शाम के समय दोनों पक्षों में झगड़ा होने पर भरतवीर के साथ पहले मारपीट की गई, उसके बाद भरतवीर को गोली मार दी गई, जिस कारण अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबल घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।