हरिद्वार। पूर्व में भी कई बार घर से फरार हुई कई बच्चों की मां एक बार फिर से घर से बिना बताए फरार हो गयी है। फरार महिला के पति ने पत्नी को खोजने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पति की तहरीर पर पुलिस फरार हुई महिला की खोज में जुट गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रूड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्रांतर्गत इमली रोड निवासी कई बच्चों की मां अपने घर से फिर फरार हो गई। इससे पहले भी महिला पहले भी कई बार घर से बिना बताए फरार हो चुकी है। पीडि़त पति ने पत्नी के फरार होने पर सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पत्नी की तलाश के लिए गुहार लगाई। पुलिस ने पति की तहरीर पर फरार हुई कई बच्चों की मां की तलाश शुरू कर दी है।