हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर अंतर्गत ग्राम लिब्बरहेडी के पास दो बाईकों की आमने सामने की भिंडत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां-बेटा घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सफ़रपुर निवासी गफ्फार अपनी मां सईदा के साथ रविवार की दोपहर बाइक से लिब्बरहेडी जा रहा था। बताया गया कि जैसे ही वह लिब्बरहेडी पुल के पास पहुंचे तो इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर लगने से निजामपुर निवासी नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गफ्फार व उसकी मां घायल हो गई।
सूचना मिलने पर घायलों को उनके परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपनी साथ ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज़ कर लिया जाएगा।