मोरारी बापू ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्रकूट में चल रही रामकथा के दौरान पांच पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया। मध्य प्रदेश के चित्रकूट धाम में आम के पांच पौधे लगाकर बापू ने पर्यावरण के महत्व के बारे में आम जनता में जागरूकता पैदा की और सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बापू ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस वृक्षों की महिमा का दिन है। हम देश और पृथ्वी की हरियाली बढ़ाने की उम्मीद करते हैं। मैं सभी से पेड़ लगाने का आग्रह करता हूं और अगर कुछ नहीं तो तुलसी के पौधों को पानी दें। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई देते हुए बापू ने कहा मैं योगी आदित्यनाथ की 35-40 एकड़ से अधिक क्षेत्र में रामवन बनाने की पहल का और रामवन में रामकाल के पेड़-पौधे लगाने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं।