हरिद्वार। सात वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना श्यामपुर क्षेत्र में 7 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ एक युवक द्वारा छेड़खानी व शारीरिक शोषण करने पर गुरुवार को बच्ची के परिजनों ने थाना श्यामपुर में शिकयत करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारियों को आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सचिन कुमार पुत्र सत्यपाल शर्मा निवासी ग्राम खाई खेड़ी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।