हरिद्वार। लक्सर में रेलवे पुलिस ने मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी के 3 घंटे बाद ही आरोपी को लक्सर रेलवे फाटक से चोरी के मोबाइल के साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे उत्तराखंड मंजूनाथ के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे मनोज कुमार कत्याल द्वारा बनाई गई टीम ने लक्सर रेलवे फाटक से एक चोर को एक चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ लिया। जीआरपी लक्सर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र के मुताबिक शुक्रवार सुबह डॉ. रविंद्र नाथ सिंह पुत्र शुकुल नारायण सिंह निवासी बालावाला देहरादून ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा था कि मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन में किसी अज्ञात शख्स ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद उप निरीक्षक किशोर चंद्र तिवारी ने कांस्टेबल दलबीर सिंह और कर्म सिंह के साथ खोजबीन शुरू की। मुखबिर की मदद से आरोपी भोला पुत्र ओंकार सिंह निवासी बिजनौर को लक्सर रेलवे स्टेशन के निकट फाटक के पास से गिरफ्तार किया। रेलवे पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया है। रेलवे पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

तीन घंटे के अंदर पुलिस के मोबाइल चोर पकड़ा


