हरिद्वार। मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गत 31 जनवरी को रूड़की निवासी शुभपाल पुत्र सोमपाल निवासी मोहनपुरा रुड़की का 2 मोटर साईकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने राह चलते मोबाइल छीन लिया था और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। जिसके संबंध में उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर पर मुकद्मा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने बदमाशांे की धर पकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया। लूटे हुए मोबाइल पर नम्बर 9675801598 मोनू कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कुरडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार के नाम पर रजिस्ट्रट होना पाया गया। पुलिस ने शनिवार को मोनू कुमार के पते पर जानकारी की गयी तो पता चला कि लूट की वारदात को मोनू कुमार के भाई सोनू कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कुरडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार व उसके साथी रोहित उर्फ किशन उम्र 21 वर्ष पुत्र मांगे राम निवासी कुरड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दोनों को ग्राम कुरड़ी मंगलौर से मोबाइल के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि 31 जनवरी को सोनू कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कुरडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार अपनी मोटर साइकिल में अपने साथी रोहित उर्फ किशन पुत्र मांगे राम निवासी कुरड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार के साथ मोहनपुरा रुड़की में आया था। मोहनपुरा ऊंचे पुल के पास इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


