कांग्रेस ही नहीं अन्य कई दल भी मेरे संपर्क मेंः उमेश कुमार

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस जल्द ही चौंकाने वाले नाम का खुलासा कर सकती है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का नाम कांग्रेस की सूची में सबसे ऊपर है। लेकिन वहीं उमेश कुमार अभी अपने दिल की बात जुबां पर लाने से बच रहे हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने की बात को लेकर उमेश कुमार की गोल मोल बातें कई संकेत दे रही है।

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों के नामों को लेकर गहन मंथन में जुटी है। जिसमें भाजपा ने तो अपने कई प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है, लेकिन कांग्रेस अभी अपने एक भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई। भाजपा ने उत्तराखंड में पांच सीटों में से जिन तीन पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें देहरादून, अल्मोड़ा व टिहरी शामिल हैं, जबकि हरिद्वार और पौड़ी सीट पर पार्टी मंथन कर रही है।

वहीं कांग्रेस का अभी पांचों सीटों पर मंथन जारी है। सभी सीटों पर दो से पांच नामों पर मंथन किया जा रहा है। बात हरिद्वार लोकसभा सीट की हो तो यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के नामों पर अब तक मंथन चल रहा था, लेकिन आज सुबह से खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का नाम सोशल मीडिया पर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी के तौर पर सुर्खियां बटोर रहा है। लोग भी खुलकर उमेश के नाम का समर्थन कर रहे हैं। सोशल मीडिया की चर्चाओं से हटकर बात अब राजनीति के विश्वस्त सूत्रों की करें तो उमेश कुमार के नाम पर कांग्रेस हाईकमान गहन मंथन कर रहा है। जहां उमेश कुमार अब तक के नामों में सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं, तो भाजपा को शिकस्त देने का मादा भी उनमें ही नजर आता है। वह पिछले छह माह से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और पूरे लोकसभा क्षेत्र में कई जनसभाएं और रोड शो में लोगों का समर्थन जुटा चुके हैं। ऐसे में अब कांग्रेस हाईकमान किस नाम को फाइनल करता है यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल तो सूत्र यही कहते हैं कि उमेश का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। हालांकि जब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने के बाबत उमेश कुमार से पूछा गया तो उनका कहना है कि कई दल के संपर्क में है।

कहीं मनीष खंडूड़ी ना बन जाए उमेश कुमार
लोकसभा चुनावों से पूर्व जिस तरह की उठापटक का खेल कांग्रेस में देखा गया जिसमें कांग्रेस के युवा नेता मनीष खंडूड़ी का टिकट फाइनल होने के बावजूद मनीष खंडूड़ी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए, उससे कांग्रेस हाईकमान अब बेहद अलर्ट मोड़ पर आ गया है। इसी बात को देखते हुए जाहिर है कि कांग्रेस प्रदेश की सबसे ज्यादा हॉट सीट हरिद्वार पर भी बड़ा कदम फूंक-फूंक कर ही रखेगी। वहीं उमेश कुमार का यह कहना कि कई दल उनके संपर्क मंेे है। जाहिर है कि उमेश वहीं जाना चाहेंगे जहां उनको ज्यादा फायदा दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *