तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, जहां मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर शुरू से ही संशय बना हुआ है, वही राजस्थान में भी वसुंधरा राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर संशय है। इसी बीच चुनाव परिणाम आने के तत्काल बाद राजस्थान से विधायक गुरु गोरखनाथ संप्रदाय के बाबा बालक नाथ को दिल्ली बुलाया गया है, जिससे राजनीति में खास कर राजस्थान की एक बार फिर से गर्माहट आ गई है। माना जा रहा है कि बाबा बालक नाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो वसुंधरा के अरमानों पर पानी फिरना तय है।