हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच नई दिल्ली में वार्ता हुई। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में विधायक आदेश चौहान ने रानीपुर विधानसभा में जलभराव,सड़क दुर्घटनाओं सहित कई समस्याओं पर समाधान हेतु मंत्री चर्चा की।
गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि जब से NH-334 के निर्माण हुआ तब से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के आवासीय भवनों सहित अन्य भवनों एवं टोल प्लाजा बहादराबाद से ग्राम बोंगला तिराहे तक कृषि भूमि पर जलभराव के कारण बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है जिसका शीघ्र ही समाधान किया जाना नितांत आवश्यक है। साथ ही बहादराबाद बाईपास पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक जरूरी कदम उठाए जाने जरूरी है।
जिसके जवाब में मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों से वार्ता कर निर्मल बाग हरिद्वार से रानीपुर रोह तक एनएच किनारे बने नालों को व्यवस्थित कर ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बहादराबाद बाईपास सहित अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट को तकनीकी रूप से सही करने के लिए शीघ्र ही डीपीआर बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।


