हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर काफी मात्रा में स्मैक बरामद की है।
गुरुवार देर रात सिडकुल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रावली महदूद क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करने जा रहे मिथुन चक्रवर्ती को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 15.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को क्षेत्र में सप्लाई करने आया था। अब पुलिस उन लोगों का भी पता लगा रही है, जिन्हें स्मैक की डिलीवरी दी जानी थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


मिथुन चक्रवर्ती हरिद्वार में गिरफ्तार
