हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र से दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग लड़की को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया। लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि बीते दो दिन पहले गुर्जर बस्ती पथरी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी 30 सितंबर से लापता है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पथरी थाना पुलिस ने लड़की को श्यामपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस ने लड़की को भगाने के आरोपी रियाज पुत्र गुलाम रसूल को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला की लड़की अभी नाबालिग है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने बरामद की गई लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया तो उसमें भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।


