पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री वैराग्य नंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह भोपाल पुलिस की टीम ग्वालियर पहुंची, जहां ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ बाबा को एक होटल से पकड़ लिया है।
मिर्ची बाबा के खिलाफ भोपाल के महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। पीडि़त महिला ने आरोप लगाया था कि मिर्ची ने बच्चे पैदा होने का झांसा देकर नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसी को लेकर आरोपी मिर्ची बाबा को पकड़ने के लिए भोपाल की पुलिस टीम बीती रात ग्वालियर पहुंची। जहां सुबह बाबा को एक होटल से गिरफ्तार कर अपने साथ भोपाल ले गई है।
मिर्ची बाबा निरंजनी आखाड़े के महामंडलेश्वर थे जिन्हें उनकी हरकतों के चलते आखाड़े ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उन्हे कमलनाथ की सरकार के दौरान मंत्री का दर्जा हासिल था।


