पड़ोसन की मिलीभगत से युवकों ने नाबालिग को बहलाया, पुलिस ने किया सकुशल बरामद

विनोद धीमान
हरिद्वार।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुण्डाखेड़ा खुर्द गांव में एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। किशोरी मानसिक रूप से पूरी तरह परिपक्व नहीं थी और घटना के समय घर पर अकेली थी। परिजनों ने इसे एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। घटना 6 जुलाई की दोपहर की बताई गयी है।


पीडि़ता के परिजनों के अनुसार, पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने नेहन्दपुर सुठारी गांव के शाहीब और राकीब नामक दो युवकों के साथ मिलकर किशोरी को बहलाया और अपने साथ ले गई। जब मजदूरी से लौटे पिता और बाहर से घर लौटी मां ने बेटी को घर में न पाया, तो उनके होश उड़ गए।


परिजनों ने तुरंत कोतवाली लक्सर पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी की खोजबीन शुरू की और कुछ ही घंटों में उसे सकुशल बरामद कर लिया।


लक्सर कोतवाली के उपनिरीक्षक दीपक चौधरी ने बताया कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *