विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कुनारी में एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतका का पड़ोस के एक युवक के साथ पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। यह रिश्ता दो वर्ष पहले परिजनों के संज्ञान में आने के बाद खत्म कराने की कोशिश की गई थी। परिजन और गांव के बुजुर्गों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था, लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी रही।
चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। प्रेम प्रसंग से जुड़ी जानकारी भी पुलिस के संज्ञान में है और इसे भी जांच का हिस्सा बनाया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक का माहौल है।