आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन कटौती को लेकर गन्ना मंत्री को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार। जिला हरिद्वार में जेड सिक्योरिटी प्रा.लि के माध्यम से आउटसोर्स किए गए सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वेतन कटौती के विरोध में अपनी मांगो को लेकर गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपा।
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर दिए गए ज्ञापन में मंत्री यतीश्वरानंद को बताया कि उनके वेतन से जीएसटी, ईपीएफ सहित तमाम मद मंें कटौती की जा रही है, जिससे उनके वेतन का एक बड़ा हिस्सा काट लिया जा रहा है, जिसमें कटौती के बाद उनके हाथ में आधा वेतन भी नहीं मिलता। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। अपनी इसी पीड़ा को लेकर 6 प्रमुख ब्लाकों के करीब 180 कर्मचारी आज गन्ना मंत्री से फरियाद लगाने पहुंचे। िजनकी मांगों पर मंत्री यतीश्वरानंद ने उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। गन्ना मंत्री से मिलने के बाद सभी कर्मचारी जिलाधिकारी,रानीपुर विधायक आदेश चैहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर से भी मिले।
विदित हो कि जेड सिक्योरिटी प्रा.लि नामक आउटसोर्स कम्पनी को स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी नियुक्त करने के लिए हायर किया है, जिसमे उक्त कम्पनी ने 200 कर्मचारियों को रखा गया। जिनका वेतन भी उक्त आउटसोर्स कम्पनी को स्वाति विभाग (एनएचएम) देता है, परन्तु यही जेड सिक्योरिटी प्रा.लि कम्पनी इन तमाम आउटसोर्स किए गए कर्मचारियों के वेतन में से विभिन्न मदों से करीब 50 फीसदी काट दिया जाता है। िजससे कि उक्त सभी कर्मचारियों के हाथ आधा वेतन ही पहुंच पाता है।
वेतन में इस तरह की कटौती को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। इनका कहना है कि हमने वेतन कटौती को लेकर कई बार प्रशासन से बात की, किन्तु आज तक भी सामाधान नहीं हुआ है। बावजूद इसके इनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार जल्द ही हमारी मांगों पर विचार करें, नहीं तो स्वास्थ्य कर्मचारियों के आगे घर चलाना भी मुश्किल हो जाएगा।
इस मौके पर राहुल, वसीम, अर्जुन सैनी, मंजू सैनी, आरती, प्रिंयका त्यागी, रूबी, मनीषा शर्मा, रेणु, सोनिया, रमन, पायल गुप्ता, देवेश्वरी व मंजू आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *