हरीश रावत करते हैं प्रीीतम सिंह को परेशान
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा श्काऊश् की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर हुई बैठक के बाद राजनीति में चल रही सुगबुगाहट को और बल मिल गया है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि व्यासी परियोजना को लेकर बातचीत हुई है।
मंगलवार को प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल होने की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अचानक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर पहुंचे। इस दौरान बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर मौजूद रहे। करीब 2 घंटे बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष बाहर आए तो सिर्फ इतना कहा कि फिलहाल अभी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहले उनके दल में थे और उनके मित्र हैं। जिसके चलते वह उनसे मुलाकात करने आए थे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राजनीति में अगर नेताओं के दल अलग-अलग हो जाएं तो दिल अलग-अलग नहीं हो जाते हैं। यही नहीं, हरक सिंह रावत के कांग्रेस में घर वापसी के सवाल पर प्रीतम सिंह ने सिर्फ इतना कहा कि देखिए आगे-आगे होता है क्या। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उनके क्षेत्र की एक परियोजना के मामले में उनसे मुलाकात करने आए थे। यह मुलाकात कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। क्योंकि, कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है। साथ ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने यहां तक कह दिया कि अच्छी बात है मुलाकात होती रहे, हो सकता है कि प्रीतम सिंह भाजपा में ही शामिल हो जाएं। क्योंकि हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को परेशान करते हैं।


हो सकता है प्रीतम सिंह भाजपा में आ जाएंः हरक


