ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 6 किमी दूर नरकोटा के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलट गई,जिससे वहा काम कर रहे छह से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। जबकि 4 से 5 मजदूरों के और दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद मौके पर भारी भिड़ जुट गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत नरकोटा के नजदीक 64 करोड़ की लागत से एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण आरसीसी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। अभी इस अभी पुल के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा था कि बुधवार अचानक यह हादसा हो गया। हादसे मेे कई मजदूरों के दबे होने की खबर है। हादसे की खबर लगते ही अन्य मजदूरों मेे खौफ पैदा हो गया और मौके पार काफी संख्या में मजदूर इकठ्ठा हो गए। हादसे की सूचना प्रशासन को दी गई।
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम शटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। समाचार मिलने तक हादसे मेे 6 मजदूरों की निकाला गया,जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। खबर है कि अभी 4-5 मजदूरों के और दबे होने की आशंका है। फिलहाल आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य में लगी हुई हैं।


