मंशा देवी ट्रस्ट विवादः अपने ही जाल में फंसते जा रहे मालिक!

हरिद्वार। मां मंशा देवी कथित ट्रस्ट विवाद जैसे-जैसे बढ़ता रहा है वैसे-वैसे कथित मालिकों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय में मंशा देवी से जुड़े कागजात कोर्ट में पेश करने की बात कहकर मालिक स्वंय फंस चुके हैं।
बता दें कि मंशा देवी ट्रस्ट विवाद के बाद नवीनतम ट्रस्ट बनाने वाले मुकद्मा दर्ज होने के बाद उच्च न्यायालय अपनी गुहार लेकर पहुंचे थे, जहां पहले से ही कथित मालिक बताने वालों ने केविट डाल रखी थी, जिस कारण से कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना। किन्तु जानकारी के मुताबिक वहां भी मालिक पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाए। जिसमें उन्होंने अगली तारीख तक मां मंशा देवी ट्रस्ट से जुड़े तमाम कागजात प्रस्तुत करने की बात कही। जिस कारण से दूसरे पक्ष को अभी मामले में स्टे नहीं मिल पाया। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय प्रशासन की जांच में कथित मालिकांे का कब्जा पूर्णरुपेण अवैध है। साथ ही वर्षों से इनके द्वारा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जाती रही है। साथ ही नगर मजिस्ट्रेट के समय पेशी के दौरान कथित मालिक कोई भी कागजात मंशा देवी से संबंधित प्रस्तुत नहीं कर पाए और ना ही किसी प्रकार का कोई जवाब दे पाए। ऐसे में उच्च न्यायालय में ट्रस्ट से जुड़े कागजात अब कैसे पेश किए जाएंगे और कहां से आएंगे। जबकि पूर्व का ट्रस्ट समाप्त हो चुका है और वन विभाग भी जमीन को अपनी बता चुका है। जिस कारण से अब मालिकों के गले में मां मंशा देवी ट्रस्ट की फांस बुरी तरह से फंस चुकी है। दूसरा फंसने का कारण यह की 11 वर्षों से न्यायालय के आदेशों की अवहेलना जारी है, जिसमें भी मालिकों का फंसना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *