ट्रस्ट के नाम का इस्तेमाल करने वालों पर हो विधिक कार्यवाही सिटी मजिस्ट्रेट को दिया पत्र
हरिद्वार। मां मंशा देवी मंदिर परिसर में हो रहे अनैतिक कृत्यों के खिलाफ श्यामपुर ग्राम गाजीवाली निवासी विपिन कुमार ने एसएसपी को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

एसएसपी शिकायत प्रकोष्ट में दिए पत्र में विपिन कुमार ने कहाकि हाल ही में एक वीडियो प्रकाश में आयी है, जिसमें मां मंशा देवी मंदिर के कथित ट्रस्टी बलात्कारी को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने पत्र में कहा कि मंशा देवी मंदिर आस्था का केन्द्र है। कहाकि मंदिर में बलात्कार जैसे कुकृत्य करने वाले व्यक्ति को मंदिर की सेवा में रखना व यात्री से दुष्कर्म करना आस्था से खिलवाड़ के साथ अति निंदनीय है। उन्होंने कहाकि आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने कहाकि मंदिर की गरिमा व लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति, अध्यक्ष/प्रबंध व समिति सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कृपा करें। उन्होंने पत्र के साथ वीडियों की पैन ड्राइव भी सौंपी हैं।
वहीं दूसरी ओर शिवलोक कालोनी भभूतावाला बाग निवासी वासू सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट का पत्र देकर कथित मां मंशा देवी मंदि ट्रस्ट के नाम का उपयोग कर अखबारों, लेटर पैड व रसीद कबुक आदि पर अध्यक्ष/ ट्रस्टी बताकर शासन-प्रशासन व आमजन का गुमराह करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
वासू सिंह ने पत्र मंे कहाकि मां मंशा देवी के नाम से वर्तमान में कोई भी ट्रस्ट पंजीकृत नहीं है। रविन्द्र पुरी, अनिल शर्मा, बिन्दू गिरि व राज गिरि मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने उक्त के खिलाफ धोखाधड़ी में विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। साथ ही ट्रस्ट का पदाधिकारी व सदस्य आदि के हो रहे नाम के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगाने के आदेश पारित करने का अनुरोध किया है।


