बड़ी खबरः मंशा देवी पर कब्जे का आरोप, रिसीवर नियुक्त कर मुकद्मा दर्ज करने की मांग

हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता वासु सिंह निवासी एसएल 171, शिवलोक कॉलोनी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार ने पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार, मुख्य सचिव उत्तराखंड,शासन देहरादून, प्रमुख सचिव धर्मस्य विभाग उत्तराखंड शासन, देहरादून, प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड व पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को पत्र प्रेषित कर राजाजी टाइगर रिजर्व एवं जिला प्रशासन जिला प्रशासन की स्वामित्व वाली भूमि मां मनसा देवी मंदिर पर झूठे अभिलेखों के आधार पर कब्जा कर संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की मंशा रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध बेदखली की मांग करने व मां मनसा देवी मंदिर के सुचारू रूप से संचालन हेतु तत्काल रिसीवर नियुक्त करने तथा कब्जाधारियों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की मांग की है।


पत्र में वासू सिंह ने कहाकि वर्ष 1930 से 0.040 हेक्टेयर की भूमि मां मनसा देवी मंदिर के नाम दर्ज चली आती है, जिस पर किसी व्यक्ति विशेष को वसीयतनामा कर संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है। कुछ अपराधी व्यक्तित्व के व्यक्ति तथाकथित अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी, अनिल शर्मा, राजगीरी बिंदु गिरी, फर्जी वसीयतनामा की आड़ लेकर मां मनसा देवी के नाम दर्ज संपत्ति पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करे हुए हैं, जिस के संबंध में प्रार्थी द्वारा लगातार पत्राचार के माध्यम से शासन व प्रशासन के सभी अधिकारियों को सूचित किया गया है, किन्तु आज तक भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। कहाकि कथित अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व कथित दिगंबर राज गिरी एक राय होकर मां मनसा देवी मंदिर के नाम दर्ज संपत्ति को निरंजनी अखाड़ा की संपत्ति बता स्वयं को निरंजनी अखाड़े के सचिव के रूप में दर्शा कर जिला एवं राजाजी टाइगर रिजर्व की संपत्ति पर कब्जा कर संपत्ति को खुर्द-बुर्द करना चाहते हैं जो कि एक चिंतन का विषय है।


पत्र में कहाकि लगभग पिछले 4 वर्षों से सभी अधिकारियों को सूचना दी जा रही है कि उपरोक्त आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों द्वारा मां मनसा देवी मंदिर के नाम दर्ज संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है व फर्जी वसीयतनामा की आड़ लेकर लाखों करोड़ों की संख्या में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं से दान चंदा वसूल कर धड़ल्ले से श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।


वासू सिंह ने लोकहित में सादर इस प्रकरण की गंभीरता व पौराणिक, धार्मिक, सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जे को रोकने व संपत्ति को खुर्द-बुर्द होने से रोकने हेतु फर्जी वसीयतनामा के आधार पर संचालन कर रहे व्यक्तियों तथाकथित अध्यक्ष रविंद्र पुरी राज, गिरी बिंदु गिरी, अनिल शर्मा को मां मनसा देवी के नाम दर्ज सार्वजनिक संपत्ति से उपरोक्त व्यक्तियों को बेदखल कर मां मनसा देवी मंदिर के सुचारू रूप से संचालन हेतु तत्काल प्रभाव से रिसीवर नियुक्ति करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित करें व सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने की आपराधिक मंशा रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु आदेशित करें। पत्र की प्रति वासू सिंह ने प्रधान मंत्री, गृहमंत्री भारत, जिलाधिकारी हरिद्वार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को भी प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *