कन्याओं का पूजन कर पुलिसकर्मियों ने मां दुर्गा से लिया आशीर्वाद
विनोद धीमान
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फेरूपुर पुलिस चौकी में नवरात्रों के समापन अवसर पर दुर्गा नवमी का पर्व श्रद्धा, उल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर पुलिसकर्मियों ने पूरे विधि-विधान से कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

परंपरा के अनुरूप कन्याओं को उपहार स्वरूप किताबें, ज्योमेट्री बॉक्स और दक्षिणा प्रदान की गई। इस पहल से पुलिस ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और सकारात्मक छवि को प्रस्तुत किया। आयोजन के दौरान पुलिसकर्मियों ने कहा कि कन्या पूजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में “बेटियों के सम्मान” का संदेश भी देता है।

वहीं थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने इस अवसर पर कहा –
“पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हमारी जिम्मेदारी समाज के हर वर्ग से जुड़ी हुई है। नवरात्र जैसे पावन पर्व पर कन्याओं का पूजन कर हमने यह संदेश दिया है कि बेटियां हमारे लिए देवी स्वरूप हैं। पुलिस हमेशा जनसहभागिता और सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में आगे रहती है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से पुलिस व जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की भावना और मजबूत होती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी, फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल, कांस्टेबल दौलत चौहान, अनिल सिंह, गंभीर बिष्ट, रवि बिष्ट, नारायण चौहान, नरेश बहुगुणा और सत्येंद्र शर्मा सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक सद्भावना और बेटियों के सम्मान को बढ़ावा देने वाले होते हैं।